तुम न आये मैं तुम्हारी बाट ही तकती रही,
और स्वागत को तुम्हारे साज नव सजती रही !
तुम न आये सूर्य की अंतिम किरण भी खो गयी है,
तुम न आये चन्द्र की यह ज्योत्सना भी सो गयी है !
तुम न आये पर निशा ने कालिमा जग पर बिछा दी,
तुम न आये फिर उषा ने अरुणिमा भू पर लुटा दी !
तुम न आये कामना की कली भी मुरझा चली है,
तुम न आये साधना की श्रंखला सकुचा चली है !
तुम न आये लगन की डोरी ह्रदय की टूटती है,
तुम न आये सब्र की पतवार कर से छूटती है !
तुम न आये नाव जीवन की अतल में जा रही है,
तुम न आये ज्योति आशा की तिमिर से छा रही है !
तुम अगर आते मनुज की भावना सूनी न रहती,
तुम अगर आते धरा की विकलता दूनी न रहती !
किन्तु मानव की पुकारें लौट आईं तुम न आये,
और धरती की कराहें लौट आईं तुम न आये !
द्वार पर जा मंदिरों के लौट आई तुम न आये,
तुम रहे पाषाण ही क्यों देवता तुम बन न पाए !
किरण
Kya gazab ki rachna hai!Kitni hi shraddha rakho,patthar patthar hi rahta hai..
जवाब देंहटाएंA very beautiful poem .
जवाब देंहटाएंAsha
bahut hi khoobsoorat rachna...
जवाब देंहटाएंद्वार पर जा मंदिरों के लौट आई तुम न आये,
जवाब देंहटाएंतुम रहे पाषाण ही क्यों देवता तुम बन न पाए !
sundar man ki sundar abhivakti ....bahut khoob
अति सुन्दर और क्या प्रवाह है!! वाह!
जवाब देंहटाएंबेहतरीन रचना ......
जवाब देंहटाएंअति सुन्दर .....
जवाब देंहटाएंतुम रहे पाषाण देवता न बन पाए ...
जवाब देंहटाएंदेवता की दरकार ही क्यूँ ...???
राह तकती एक अच्छी कविता ...!!