निर्ममता की सतत सृष्टि से सूखे भावुकता के अंकुर,
मोह, राग,करुणा कोमलता साजों के उखड़े सारे स्वर,
साथी खोज रहे हो किस आशा से सुदृढ़ पतवारें,
भँवर-भँवर पर नाच रही है मानवता की नौका जर्जर !
तट हैं दूर, किनारे पंकिल, मंजिल की पहचान नहीं है,
पथ काँटों से भरे हुए हैं, सही दिशा का ज्ञान नहीं है,
कहाँ भटकते भोले राही, कौन तुम्हारा पथ दर्शक है,
यह तो पत्थर की प्रतिमा है, यह कोई भगवान नहीं है !
किरण
कभी कभी ऐसा आक्रोश भी उपजता है.... ना जाने क्यों ...?
जवाब देंहटाएंहम तो आपकी भावनाओं को शत-शत नमन करते हैं.
जवाब देंहटाएंतट हैं दूर, किनारे पंकिल, मंजिल की पहचान नहीं है,
जवाब देंहटाएंपथ काँटों से भरे हुए हैं, सही दिशा का ज्ञान नहीं है,
बहुत सुन्दर कविता। बधाई आपको।
सुन्दर रचना!
जवाब देंहटाएं--
मंगलवार के साप्ताहिक काव्य मंच पर इसकी चर्चा लगा दी है!
http://charchamanch.blogspot.com/
इस ब्लॉग पर आकर मन आह्लादित हो जाता है...इतने सुन्दर शब्दों में गुंथी कविता और भाव भी अर्थपूर्ण..
जवाब देंहटाएंपठनीय रचना
यह तो पत्थर की प्रतिमा है,
जवाब देंहटाएंयह कोई भगवान नहीं है !
-क्या बात है..
सच कहा आप ने इसे तो पत्थर को तराश कर बनाया गया हे , यह कोई भगवान नही हे, इस सुंदर रचना के लिये आप का धन्यवाद
जवाब देंहटाएंek layabaddha sundar shabdo se saji rachna ne man moh liya........bahut sundar
जवाब देंहटाएंkhubshurat aur achchhi rachna.........:)
जवाब देंहटाएंbahot achchi lagi.
जवाब देंहटाएंभँवर-भँवर पर नाच रही है मानवता की नौका जर्जर !
जवाब देंहटाएंबाहर सुन्दर रचना ....