दिसंबर का महीना आ गया है ! सर्दी ने अपने रंग दिखाना आरम्भ कर दिया है !
माँ की डायरी में कुछ बहुत ही खूबसूरत कविताएं हैं ! प्रत्येक ॠतु में धरा का प्रेयसी
के रूप में मानवीकरण कर उसके साज श्रृंगार और भाव प्रवणता को उन्होंने बहुत सुन्दर
एवं हृदयग्राही काव्यरूप में सँजोया है ! यह ॠतु वर्णन चार भागों में शब्दबद्ध है -
शरद, वसंत, ग्रीष्म और वर्षा ! पाठकों से अनुरोध है कि इन कविताओं का समग्र रूप
से रसास्वादन करने के लिये इन सभी रचनाओं को वे अवश्य पढ़ें तभी वे इसका भरपूर
आनंद उठा सकेंगे ! इसी क्रम में प्रस्तुत है आज पहली रचना - शरद ॠतु !
शरद ॠतु
सुनो वह सुनाऊँ कहानी निराली,
सुनी, ना किसीने अभी तक सुनाई !
धरणि नायिका आगमन जान प्रिय का
शरद् चन्द्र का थाल सुन्दर सजाये,
अँधेरी अमावस में तारक अवलि के
सुघर दीप की आरती को जलाये !
भरा स्नेह जीवन, बना दीप सुन्दर
बनी वर्तिका थी प्रतीक्षा मनोहर,
जले दीप आशा के दीपावली में
खिला रूप अनुपम प्रकाशित तमोहर !
प्रणय कल्पना में सिहरती, ठिठकती
थिरकती चली अटपटी चाल से वह,
कभी काँप उठती, कभी चौंक पड़ती
कभी स्वेद को पोंछती भाल से वह !
नये किसलयों से सजाया स्व तन को
पुराने पड़े पीत पल्लव हटाये,
सजाये सघन केश, वेणी बनाई
भरी माँग शबनम के मोती सजाये !
हटा कालिमा की फटी जीर्ण साड़ी
धवल चंद्रिका में छिपा गात सुन्दर,
अभी द्वार तक वह पहुँच भी न पाई
सुनी चाप पद की उधर मंद मंथर !
सुना द्वार पर कुछ बँधा सा इशारा
खिली वह, किसी को दया न दिखाई,
सुनो वह सुनाऊँ कहानी निराली
सुनी, ना किसीने अभी तक सुनाई !
किरण
सुन्दर प्रस्तुति........
जवाब देंहटाएंबहुत खूब .
जवाब देंहटाएंसामयिक दृष्टि ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना.
जवाब देंहटाएंयह कविता उनकी बहुत सराही गई कविताओं में से एक है |जब स्टेज पर इसे पढ़ा तब बहुत पसन्द की गई थी| आज भी वह पल मुझे याद है |
जवाब देंहटाएंआशा
वाह! बहुत ही रसमयी ।
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर प्रस्तुति..
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छी प्रस्तुति....
जवाब देंहटाएंसुन्दर वर्णन शरद ऋतु का ..!
जवाब देंहटाएंगीत में शरद ऋतु का सुन्दर चित्रण किया गया है!
जवाब देंहटाएंसुंदर शब्दों में सजा कर शरद ऋतू का वर्णन बहुत मनोहारी लगा.
जवाब देंहटाएंआभार.
सुन्दर श्रद ऋातु वर्नन। आपकी माता जी बहुत अच्छा लिखती हैं। उनकी लेखनी को सलाम, उन्हें पढवाने के लिये धन्यवाद।
जवाब देंहटाएंसुनो वह सुनाऊँ कहानी निराली,
जवाब देंहटाएंसुनी, ना किसीने अभी तक सुनाई !
धरणि नायिका आगमन जान प्रिय का
शरद् चन्द्र का थाल सुन्दर सजाये,
अँधेरी अमावस में तारक अवलि के
सुघर दीप की आरती को जलाये !
भरा स्नेह जीवन, बना दीप सुन्दर
बनी वर्तिका थी प्रतीक्षा मनोहर,
जले दीप आशा के दीपावली में
खिला रूप अनुपम प्रकाशित तमोहर !
सुन्दर प्रस्तुति...
बहुत सुन्दर शब्दों से रचा यह शरद ऋतु का वर्णन ..प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर लगा ...
जवाब देंहटाएं्प्राक्रितिक छटाओन से भरपूर इस कविता को पढ़कर टैगोर जि की कवितायें याद आ गयी…………।बहुत सुन्दर
जवाब देंहटाएंआपकी सुन्दर रचना में, लग रहा है प्रकृति ने स्वयं अपनी पूरी मनोरम छटा बिखेर दी है !
जवाब देंहटाएं-ज्ञानचंद मर्मज्ञ