शुक्रवार, 28 जनवरी 2011

कलिका के प्रति

री इठलाती क्यों बार-बार !
मदमस्त हुई चंचल कलिके,
क्यों झूल रही तू डार-डार !

री इठलाती क्यों बार-बार !

टुक दे तो ध्यान अरी पगली
क्या जीवन का है अर्थ अरे,
क्यों व्यर्थ गर्व में दीवानी
तू निज तन में सौंदर्य भरे,
ओ मतवाली ले नयन खोल
बस है जीवन में हार-हार !

री इठलाती क्यों बार-बार !

है अभी बालपन भोला सा
पर सजनि रहेगा सदा नहीं,
आयेगा मतवाला यौवन
जो ले जायेगा तुझे कहीं,
आयेंगे प्रेमी मधुप सखी
दो एक नहीं हाँ चार-चार !

री इठलाती क्यों बार-बार !

वे भरे स्वार्थ से मतवाले
तव सुषमा लूट चुकेंगे जब,
उड़ जायेंगे फिर दूर दिशा
तेरी मनुहार करेंगे कब,
हो जायेगा मधुरे तेरा
यह सुन्दर यौवन भार-भार !

री इठलाती क्यों बार-बार !

आवेगा बन प्रचण्ड झंझा
बहता रहता जो मलयानिल,
शीतलता देती चन्द्रकिरण
तब बन जायेगी अरी अनल,
गिर जायेगी फिर धरिणी पर
हाँ हो करके तू छार-छार !

री इठलाती क्यों बार-बार !

कर मर-मर शब्द कथा अपनी
फिर कहा करेंगे अंग तेरे ,
उड़ करके आँधी के संग हा
मिट जायेंगे अरमान भरे ,
कहने सुनने को कथा तेरी
रह जायेगी बस सार-सार !

री इठलाती क्यों बार-बार !


किरण

9 टिप्‍पणियां:

  1. टुक दे तो ध्यान अरी पगली
    क्या जीवन का है अर्थ अरे,
    क्यों व्यर्थ गर्व में दीवानी
    तू निज तन में सौंदर्य भरे,
    ओ मतवाली ले नयन खोल
    बस है जीवन में हार-हार !


    ऐ री पवन क्यों तू हर के हार ना माने ....?
    सुंदर अभिव्यक्ति -
    बहुत सुंदर रचना -
    शुभकामनाएं -

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर ओर भाव्पुर्ण रचना, धन्यवाद

    जवाब देंहटाएं
  3. री इठलाती क्यों बार-बार !
    मदमस्त हुई चंचल कलिके,
    क्यों झूल रही तू डार-डार !
    री इठलाती क्यों बार-बार !

    बहुत ही चुहल भरी, कविता....एक अलग अंदाज़ की कविता बहुत अच्छी लगी.

    जवाब देंहटाएं
  4. कर मर-मर शब्द कथा अपनी
    फिर कहा करेंगे अंग तेरे ,
    उड़ करके आँधी के संग हा
    मिट जायेंगे अरमान भरे ,
    कहने सुनने को कथा तेरी
    रह जायेगी बस सार-सार !

    री इठलाती क्यों बार-बार !
    ...बहुत ही प्रवाहमयी भावपूर्ण रचना...बहुत सुन्दर

    जवाब देंहटाएं
  5. आयेगा मतवाला यौवन
    जो ले जायेगा तुझे कहीं,
    आयेंगे प्रेमी मधुप सखी
    दो एक नहीं हाँ चार-चार ...

    उत्ताल योवन की नास्ति को लाजवाब तरीके से लिखा है आपने .. बधाई ..

    जवाब देंहटाएं