मंगलवार, 25 अक्तूबर 2011
दीपावली - एक विरल दृष्टि
माँ की सतत संवेदनशील दृष्टि ने उस समय की विसंगतियों को कितनी खूबसूरती के साथ इस रचना में उतारा है आप स्वयं देखें ! आश्चर्य होता है ये रचनाएं आज भी कितनी सामयिक एवं प्रासंगिक लगती हैं !
दीपावली
आज भूतल पर गगन का साज साजा जा रहा है ,
देख लो !
धवल मरकत का गगनचुम्बी महल जो दीखता है ,
लग रहा लघु श्वेत बालक एक उड़ना सीखता है ,
और बिजली का लगा उस पर बड़ा लट्टू सुनहरा ,
पूर्णिमा के पूर्ण शशि को भी लजाने जा रहा है ,
देख लो !
उस तरफ मीनार पर है हरी बिजली जल रही जो ,
शुक्र की शुभ शांत आभा सी सभी को छल रही जो ,
अस्त उसका शुक्र के ही अस्त सा देगा सदा फल ,
कोटियों का भाग्य तारा अस्त होने जा रहा है ,
देख लो !
और देखो उस तरफ है दीन उजड़ी झोंपड़ीं कुछ ,
टिमटिमाते दीप कुछ के द्वार पर, सूनी पड़ीं कुछ ,
ज्योति के इस पुंज में मद्धिम प्रभा जो निज छिपाये ,
जल रहे ज्यों गगन के ये हिरण भू पर आ रहे हैं ,
देख लो !
उस तरफ है दीपकों की क्षीण लौ बुझती हुई सी ,
इस तरफ विद्युत् छटा है आँख में चुँधती हुई सी ,
नभ सरित सी कान्ति भू पर आज छाते तेल दीपक ,
अरुन्धती उड़ सप्तॠषि संग टिमटिमाता जा रहा है ,
देख लो !
छुट रही जो फुलझड़ी लगती सलोनी मन लुभानी ,
ज्यों बिखरते तारकों की ज्योति लगती है सुहानी ,
और वह आकाश तारा उड़ चला भू पर बिखरने ,
धूमकेतू सा धरा की ओर बढ़ता आ रहा है ,
देख लो !
यह दिवाली की निशा है कर रही कुछ का दिवाला ,
कुछ उमंग में फिर रहे हैं छीन औरों का निवाला ,
आज जन में और धन में होड़ कुछ ऐसी लगी है ,
द्रव्य ज्योतित सूर्य शशि सा, अस्त मानव हो रहा है ,
देख लो !
आज भूतल पर गगन का साज साजा जा रहा है ,
देख लो !
किरण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंआपको और आपके प्रियजनों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें…
आपको भी बहुत बहुत शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंसुंदर भावाभिव्यक्ति.
जवाब देंहटाएंदीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ....शुभ दिवाली....
जवाब देंहटाएंदीप पर्व मंगलमय हो, शुभकामनाएँ.
जवाब देंहटाएंअदभुत सुन्दर प्रस्तुति.पढकर मन मग्न हो रहा है.
जवाब देंहटाएंसुन्दर भावाभिव्यक्ति के लिए आभार.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
समय मिलने पर मेरे ब्लॉग पर भी आईयेगा.
बहुत सुन्दर प्रस्तुति |
जवाब देंहटाएंदीवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ|
कविता पढ़ते हुए लगता है जैसे उसकी रौ मे बहता जा रहा हूँ।
जवाब देंहटाएंआपको सपरिवार दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएँ!
सादर
आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएं.. आपको दीपावली की शुभकामनाएं !!
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना ...
जवाब देंहटाएंदीपावली की शुभकामनायें
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर और भाव पूर्ण |
जवाब देंहटाएंआशा
चर्चा मंच परिवार की ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ!
जवाब देंहटाएंआइए आप भी हमारे साथ आज के चर्चा मंच पर दीपावली मनाइए!
सुंदर भावाभिव्यक्ति.
जवाब देंहटाएंदीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ.
आपकी पोस्ट की हलचल आज (29/10/2011को) यहाँ भी है
जवाब देंहटाएंबेहतरीन अभिव्यक्ति ।
जवाब देंहटाएं