आज बहुत दिनों के बाद माँ के ब्लॉग पर उनकी एक बहुत पुरानी रचना प्रस्तुत कर रही हूँ जो सामयिक भी है और प्रासंगिक भी ! वर्षों पूर्व जब देश में नव गणतंत्र की स्थापना हुई थी यह रचना उन्होंने बच्चों के लिए लिखी थी ! कितनी सुन्दरता से इस रचना में साल के सभी पर्व त्यौहारों को बच्चों की दुविधा मिटाने के बहाने से उन्होंने व्याख्यायित किया है यह देखते ही बनता है ! तो लीजिये आप भी इस रचना का आनंद उठाइये !
गणतंत्र दिवस
बालक १ ---- हम स्वतंत्र हैं आज, हमारा ही भारत पर राज ,
दीप जलाओ, द्वार सजाओ, साजो मंगल साज
सबसे प्यारा, सबसे न्यारा यह पावन त्यौहार ,
जन गण मन अधिनायक गाओ सब मिल बारम्बार !
बालक २ ---- क्या संक्रान्ती आई हमको ले लड्डू का ढेर ,
शकरकन्द, अमरुद, जलेबी खायें देर सबेर,
तिल की पिट्ठी मल शरीर से बनें वीर सरदार ?
बालक १ ---- नहीं नहीं इससे भी प्यारा यह पावन त्यौहार
जन गण मन अधिनायक गाओ सब मिल बारम्बार !
बालक ३ ---- लाल-लाल टेसू बन फूले खेत खिले सुकुमार ,
उतर गगन से तारे आये पृथ्वी पर इस बार !
यह वसंत बन उपवन में ले आया नयी बहार ,
बालक १ ---- नहीं नहीं इससे भी प्यारा यह पावन त्यौहार ,
जन गण मन अधिनायक गाओ सब मिल बारम्बार !
बालक ४ ---- द्वेष ईर्ष्या को होली में भस्म करें सब लोग
बड़े प्रेम से गुजिया, पपड़ी खायें मोहन भोग !
लाल गुलाल अबीर उड़ायें, हो रंग की भरमार
बालक १ ----- नहीं नहीं इससे भी प्यारा यह पावन त्यौहार ,
जन गण मन अधिनायक गाओ सब मिल बारम्बार !
बालक ५ ---- क्या यह पड़वा, जिसको बदला संवत्सर शुचिमान ,
अथवा नवमी राम जनम की या जन्मे हनुमान ?
या फिर अक्षय तीज आई कम करने भू का भार ?
बालक १ ---- नहीं नहीं इससे भी प्यारा यह पावन त्यौहार ,
जन गण मन अधिनायक गाओ सब मिल बारम्बार !
बालक ६ ---- क्या गंगा दशमी आई फिर खोले ज्ञान कपाट ?
भागीरथ की कीर्ति कथा का हमें सुनाने ठाठ ?
जिनके उर में भरा हुआ था निज पितरों का प्यार ?
बालक १ ---- नहीं नहीं इससे भी प्यारा यह पावन त्यौहार ,
जन गण मन अधिनायक गाओ सब मिल बारम्बार !
बालक ७ ---- क्या आई यह जन्म अष्टमी ले जसुदा का लाल,
या विजया आई पहनाने रघुपति को जयमाल ?
अथवा शरद पूर्णिमा आई लेकर नव संसार ?
बालक १ ---- नहीं नहीं इससे भी प्यारा यह पावन त्यौहार ,
जन गण मन अधिनायक गाओ सब मिल बारम्बार !
बालक ८ ---- क्या यह दीपावली आई है ले दीपों की माल ,
आज बिछा दें जगमग करता धरती पर यह जाल ?
ले अनार, फुलझड़ी, पटाखे छोड़ें बारम्बार ?
बालक १ ---- नहीं नहीं इससे भी प्यारा यह पावन त्यौहार ,
जन गण मन अधिनायक गाओ सब मिल बारम्बार !
बालक ९ ---- समझ गया मैं देख तिरंगा लहराता यों आज,
फिर आया पंद्रह अगस्त है नया सजाओ साज !
बापू की , नेहरू की जय से गूँजे सब संसार ,
बालक १ ---- नहीं नहीं इससे भी प्यारा यह पावन त्यौहार ,
जन गण मन अधिनायक गाओ सब मिल बारम्बार !
बालक १० ---- समझ नहीं पाये हम खोलो तुम्हीं बुद्धि के द्वार ,
उलझ रहे हैं भूल भुलैयों में हम तो हर बार !
किसका स्वागत साज सजाता भारत का हर द्वार ,
बालक १ ---- यह गणतंत्र दिवस है प्यारा सुन्दर नव त्यौहार ,
जन गण मन अधिनायक गाओ सब मिल बारम्बार !
किरण
सभी साथियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें !
चित्र गूगल से साभार !